Friday, December 27, 2024

Reel Madam Suspension: रील वाली मेडम हुई निलंबित, रील नहीं बनाने पर बच्चों को देती थी गालियां और TC काटने की धमकी

Reel Madam Suspension: मामले की शिकायत कुछ स्कूली बच्चों ने बेमेतरा कलेक्टर से की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया

बेमेतरा जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका स्कूल के बच्चों पर रील्स (Reel Madam Suspension) बनाने दवाब बनाती थी। रील्स नहीं बनाने पर बच्चों को गन्दी-गन्दी गालियां देती थी साथ ही उन्हें स्कूल से निकालने की भी धमकी देती थी। इस मामले की शिकायत कुछ स्कूली बच्चों ने बेमेतरा कलेक्टर से की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

Reel Madam Suspension: क्या है पूरा मामला

दरसल बेमेतरा जिला में एक शासकीय महिला प्रधान पठक की अजीबो गरीब कारनामा कुछ दिनों पहले सामने आया था|जिसमे शासकीय स्कुल की छात्र छात्राओं ने महिला प्रधान पाठक पर रील्स (Reel Madam Suspension) नहीं बनाने की बात पर छात्र छात्राओं को टीसी काटने और मारपीट करने धमकी देने का मामला सामने आया था जिसके बाद सैकड़ो छात्र-छात्राएं पालक सहित स्कूल की महिला प्रधान पाठक मैडम कुमारी वर्मा की शिकायत लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे थे

यह भी पढ़े:- Luteri dulhan: ऐसी भी दुल्हन! शादी के बाद पतियों पर लगाती थी संगीन आरोप, फिर वसूलती थी लाखों रुपए, व्यापारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ज्वेलर्स को जाल में फंसाया

और कलेक्टर से छात्राओं मुलाक़ात क़र कार्यवाही (Reel Madam Suspension) की मांग की थी इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रधान पाठक मैडम पर रील्स नहीं बनाने पर टीसी काट देने और अश्लील अश्लील गाली और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया था l साथ ही प्रधान पाठक मैडम पर कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी l

रील्स वाली मैडम को किया गया निलंबित

मामला (Reel Madam Suspension) सामने आने के बाद, शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू की गई,और संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने महिला प्रधान पठक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। यह शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, भनसुली में पदस्थ थी, जहां पर शिक्षिका के द्वारा बच्चों से सोशल मीडिया पर रील बनाने का दबाव डाला जाता था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets