Wednesday, April 2, 2025

शहर में प्रेमालाप करता दिखा 2 सांपों का जोड़ा, देखने उमड़ी लोगों की भीड़, मोबाइल में कैद किए दुर्लभ पल

0 शहर के फुलवारी मार्ग पर देखा गया सांपों का दुर्लभ नजारा, जानकारों का कहना कि अप्रैल माह होता है सांपों के मिलन का समय

अंबिकापुर। शहर के गेहूं बड़ी से लगे फुलवारी मार्ग पर सोमवार की दोपहर दो सांपों का जोड़ा प्रेमालाप करता दिखा। वहां से गुजर रहे लोगों ने सांपों का मिलन देखा तो अपने-अपने कमरे में इस पल को कैद किया। सांपों का जोड़ा काफी देर तक प्रेमालाप करता रहा।

नजारा देखने काफी संख्या में शहर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारों का कहना है कि अप्रैल माह सांपों की मिलन का समय होता है। दोनों सांप धमना प्रजाति के बताए जा रहे हैं।

Related articles

Jeet