Friday, September 20, 2024

Rare Black Panther: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ “ब्लैक पैंथर”, मोगली के बघीरा की याद हुई ताजा

0 ब्लैक पैंथर या मेलनिस्टिक लेपर्ड को देखकर “द जंगल बुक” एनिमेटेड सीरीज के मुख्य पात्र मोगली के फ्रेंड ब्लैक पैंथर बघीरा का जेहन में घूम रहा दृश्य

Rare Black Panther: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बेहद ही सुखद पल है। यह पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ में ब्लैक पैंथर ने दस्तक दी है। ब्लैक पैंथर या मेलनिस्टिक लेपर्ड की बात सामने आते ही “द जंगल बुक” किताब या एनिमेटेड सीरीज व सीरियल के मुख्य पात्र मोगली के साथी बघीरा की ओर ध्यान चला जाता है। हमारी बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं और नजरों के सामने बघीरा के साथ मोगली की उछल-कूद का वह दृश्य घूमने लगता है।

जी हां, छत्तीसगढ़ के लिए काफी खुशी की बात है कि यहां के अचानकमार टाइगर रिजर्व में मेलनिस्टिक लेपर्ड अर्थात ब्लैक पैंथर देखा गया है। ‍इस दुर्लभ काले तेंदुए की तस्वीर सामने आते ही वन विभाग से जुड़े छत्तीसगढ़ के अधिकारियों में हर्ष व्याप्त है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में मेलनिस्टिक लेपर्ड के उपस्थिति की पुष्टि की है। हम आपको बता दें अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) प्रबंधन के संरक्षित प्रयासों की वजह से तेंदुए की इस प्रजाति के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में मेलनिस्टिक लेपर्ड वन विभाग के लगाए कैमरे में कैद हुआ है।

छत्तीसगढ़ के जंगल में ब्लैक पैंथर का मिलना बड़ी बात

ब्लैक पैंथर का छत्तीसगढ़ के जंगल में मिलना यहां की जनता, वन विभाग और वन्य प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वन विभाग व शासन प्रशासन को इसकी देखरेख व रक्षा अच्छी तरह से करनी होगी। वन्य प्राणियों की तस्करी में लिप्त लोगों से इसे बचाना बड़ी चुनौती होगी।

जंगली जानवरों को मारकर अंग बेचने वाले तस्कर सक्रिय

गौरतलब है की छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में जंगली जानवरों का शिकार कर उनके बेशकीमती अंगों की तस्करी करनेवाला गिरोह सक्रिय है। ऐसा नहीं है कि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन दुर्लभ प्रजाति के जानवरों को इनसे बचाना होगा।

अब तक देखने में आया है की तस्कर तेंदुआ और भालू के खाल, हाथी के दांत सहित अन्य जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करते आ रहे हैं।

Related articles

spot_img