Saturday, January 4, 2025

तंत्र करने वाला पुलिस का सिपाही महिला से बोला– तुझे सिर्फ एक काम करना होगा और हो जाएगी प्रेग्नेंट, दो नींबू के साथ…

Rape and blackmailing आरोपी की हरकतों से तंग आकर महिला ने शिकायत की। कुरुद पुलिस ने दुर्ग क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी आरक्षक किशोर सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

धमतरी. (Rape and blackmailing) कोतवाली थाने (kotwali thana) पुलिस ने आरोपी आरक्षक किशोर सोनी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। आरोपी झाड़ फूंक के नाम पर धमतरी की एक महिला से पिछले दो सालों से डरा धमका कर शारीरिक सम्बंध बनाया। पीड़िता के पति और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करता था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर महिला ने शिकायत की। कुरुद पुलिस ने दुर्ग क्राइम ब्रांच की Rape and blackmailing मदद से आरोपी आरक्षक किशोर सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Rape and blackmailing: अब भेजा गया जेल

धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़ित महिला को लंबे समय से दूसरा बच्चा नहीं हो रहा था। इस वज़ह से सिपाही Rape and blackmailing किशोर सोनी के संपर्क में आई। उसने महिला को झाड़ फूंक झांसे में लेकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में दुर्ग पुलिस में तैनात था। हाल ही में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने उसका तबादला बेमेतरा जिले में कर दिया था। (Rape and blackmailing) धमतरी जिले के कुरूद थाने की पुलिस ने आरक्षक को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read more : Borewell fire: पानी के लिए खोदे बोरवेल निकला आग,जाने क्या है पूरा मामला

बेमेतरा में तैनात था आरोपी आरक्षक

धमतरी कुरुद क्षेत्र की एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बोरसी निवासी किशोर सोनी कोतवाली थाना बेमेतरा में तैनात था। (Rape and blackmailing) धमतरी पुलिस ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ कुरूद क्षेत्र की अन्य महिलाओं की भी शिकायत जांच में लंबित है।

रविवार को करता था

आरक्षक प्रत्येक रविवार को अपने बोरसी स्थित घर में झाड़ फूंक का कार्य करवाता है। इस दौरान उसके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। Rape and blackmailing बहुचर्चित सिपाही किशोर सोनी की पूर्व में भी कई शिकायतें सामने आई थी। उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती थी।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets