Friday, March 14, 2025

Ramdan and holi : प्रदेश में होली और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट; मस्जिदें ढकी गईं, ड्रोन तैनात 

Ramdan and holi इस साल होली और रमजान के जुमे की नमाज एक साथ है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट पर है। कम से कम 13 जिलों में मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज का वक्त बदला है। सैकड़ों मस्जिदों को रंग से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है।

उत्तर प्रदेश। Ramdan and holi इस साल होली और रमजान के जुमे की नमाज एक साथ है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट पर है। कम से कम 13 जिलों में मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज का वक्त बदला है। सैकड़ों मस्जिदों को रंग से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी ही और स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन और CCTV कैमरे तैनात किए गए हैं।

Ramdan and holi संभल की शाही मस्जिद तिरपाल से ढकी गई

उत्तर प्रदेश के संभल में होली के जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। इसमें शाही जामा मस्जिद भी शामिल है। Ramdan and holi अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीशचंद्र ने कहा कि दोनों समुदायों के बीच समझौता होने के बाद होली जुलूस के पारंपरिक मार्ग से लगे धार्मिक स्थल ढके रहेंगे। बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में मंदिर होने को लेकर विवाद चल रहा है।

सैकड़ों मस्जिदों में बदला गया नमाज का वक्त

शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों पर तिरपाल लगाई गई है और जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदला गया है। जुलूस वाले मार्ग तैनाती के लिए दूसरी जगहों से 1,000 अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है। Ramdan and holi इसके अलावा जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, उन्नाव, बरेली, अयोध्या समेत कई जगहों पर जुमे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाया गया है, ताकि जुलूस खत्म होने के बाद नमाज अदा की जा सके।

read more: CG News: होली से पहले शराब दुकान में 78 लाख की लूट, आरोपियों पर रखे गए इतने रुपए के इनाम

प्रशासन ने की हैं ये तैयारियां

पुलिस टीमें संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त की जा रही है और भीड़ को काबू करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं। किसी भी भड़काऊ सामग्री या फर्जी खबरों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। Ramdan and holi एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें सार्वजनिक स्थानों और वाहनों के अंदर शराब पीने को रोकने के लिए औचक निरीक्षण कर रही हैं।

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से पहले धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के स्थायी समाधान का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने होली पर डीजे की तेज आवाज को भी तय मानक के भीतर रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की ओर से कहा गया है कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी समारोह पारंपरिक रूप से ही मनाए जाएंगे।

Related articles

CG News: कांस्टेबल ने तू-तड़ाक कर युवक पर कर दी थप्पड़ों की बौछार, जानें मामला…

CG News: रायपुर में पुलिसकर्मी पर बेवजह पीटने-थप्पड़ जड़ने...