Ramanujganj BMO case बीएमओ पर आरोप लगाया है कि वे सीएल ईएल को लेकर प्रताड़ित करते हैं। अनुपस्थित दिखा देते हैं. बदतमीजी से बात करते हैं. वहीं महिलाओं के साथ अभद्रता से पेश आते हैं।
बलरामपुर। Ramanujganj BMO case जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के बैनर तले बीएमओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर उतर आए स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी बीएमओ के ऊपर शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना सहित कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। Ramanujganj BMO case उनका कहना है कि मामले को लेकर पूर्व में भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : राजद्रोह, ब्लैकमेलिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपी IPS GP Singh पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, मिल गई राहत
अभी तक सार्थक रिजल्ट नहीं मिला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के तौर पर डॉक्टर हेमंत दीक्षित पिछले दो सालों से पदस्थ हैं। उनकी कार्य शैली और बर्ताव को लेकर उनके ही विभाग के कर्मचारियों ने सवाल उठाए हैं। Ramanujganj BMO case स्वास्थ कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि वे लोग किसी न किसी रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी से प्रताड़ित हैं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक वे हड़ताल करेंगे। Ramanujganj BMO case उन लोगों को अभी तक सार्थक रिजल्ट नहीं मिला, जिसकी वजह से उनको हड़ताल करने की जरूरत पड़ी।
यह भी पढ़ें : CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी बोलीं- 34 वर्षीय युवा नेता के खिलाफ सीएम को गली-गली मांगना पड़ा वोट
दो साल से प्रताड़ना झेल रहे
पिछले दो वर्षों में जब से प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए हैं तब से महिला स्वास्थ्य कर्मी हो या फिर पुरुष बीएमओ साहब के द्वारा बदसलूकी बदतमीजी करने का सिलसिला आज तक चला आ रहा है। Ramanujganj BMO उनके इस बर्ताव से परेशान होकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उच्च अधिकारी मामले पर किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।