Thursday, November 21, 2024

Ram lalla Darshan के लिए छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

Ram lalla Darshan: राज्य सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है। गुरुवार को दुर्ग और बस्तर संभाग के 822 श्रद्धालुओं को दुर्ग स्टेशन से रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अमित परिहार के द्वारा श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा के लिए  आवश्यक व्यवस्थाएं की गई।

यह भी पढ़ें : Aatmanand school case : कक्षा में बैठे थे बच्चे तभी दीवारों में दौड़ पड़ा करंट, मची अफरा तफरी

रामलला दर्शन के बाद तीर्थयात्रियों का दल 25 अगस्त को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगा। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले के 180 श्रद्धालु शामिल है। सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव और कमिश्नर सत्यनारायण राठौर ने दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर एक बजे ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। राम भक्तों को फूल माला पहनाकर दुर्ग स्टेशन से रवाना किया गया।

Ram lalla Darshan सभी व्यवस्थाएं करेगी सरकार

श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भोजन, अयोध्या में रूकने और अन्य सभी प्रकार से बेहतर व्यवस्था की गई है। ताकि सभी श्रद्धालुगण खुशी-खुशी दर्शन कर सके। सभी तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : Heavy rain in Ambikapur: अंबिकापुर में एक ही दिन में गिरा 5 इंच पानी, आज भी भारी बारिश होने की संभावना

दुर्ग जिले के रिसाली सेक्टर में रहने वाली ललिता देवी ने कहा कि वह पहली बार रामलला के दर्शन को जा रही हैं। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद कर श्री रामलला दर्शन योजना के लिए उनकी सराहना की। इसी प्रकार बोरसी निवासी घनश्याम दास साहू ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योजना के माध्यम से श्री रामलला दर्शन की यात्रा के दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं को एक साथ एक ही ट्रेन से सफर कर रहे है। इससे उन्हे भी नए-नए लोगों से मिलने का अवसर मिला है। जो कि सामाजिक दृष्टिकोण से समाजिक एकता के लिए एक अच्छी पहल है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets