Thursday, November 21, 2024

Rajnandgaon news: कुछ नहीं बदला, ऐसा अब भी होता है…, जमीन से रास्ता नहीं देने पर पंचायत ने सुनाया फैसला, गांव से परिवार का हुक्का पानी किया बंद  

राजनांदगांव। Rajnandgaon news जिले के दीवान झिटिया निवासी एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने परिवार के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाने की मांग की है। Rajnandgaon news डोंगरगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक परिवार को अपनी जमीन से आम रास्ता नहीं दिए जाने के मामले में गांव से बहिष्कृत करते हुए उसका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इस मामले में न्याय की मांग की है।

Rajnandgaon news पहले लगाया अर्थदंड

पीड़ित शिवकुमार यदु ने बताया कि उसे पारिवारिक बंटवारे में 40 डिसमिल जमीन मिली है। जिसके बीच से गांव के लोग रास्ता देने की मांग कर रहे थे। Rajnandgaon news जब उसके द्वारा अपनी जमीन से रास्ता देने मना किया गया तो गांव में बैठक करके उसे पर 5 हजार का अर्थ दंड लगा दिया गया, लेकिन जब उसने अर्थडण्ड पटाने से भी इंकार कर दिया तो गांव के प्रमुखों के द्वारा गांव में उसका हुका पानी बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Kawardha loharidih case : लोहारीडीह कांड की होगी SIT जांच : एडिशनल एसपी के नेत‍ृत्व में सात सदस्यीय टीम लगाएगी सच्चाई का पता

किराना और दूध लेने पर भी पाबंदी

गांव से बहिष्कृत हुए पीड़ित शिवकुमार यादव ने बताया कि गांव में उसके साथ किसी भी प्रकार का संबंध रखने वाले या उसकी मदद करने वाले और उसके खेत पर काम में जाने वाले लोगों पर भी 5 हजार रूपये का अर्थ दण्ड करने का फरमान सुनाया गया है। Rajnandgaon news जिसकी वजह से उसके खेतों के धान काटने भी बनिहार नहीं मिल रहे हैं। वहीं किराना, दूध और अन्य सुविधाएं भी बंद कर दी गई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets