मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में राजधानी रायपुर की दूसरी महिला महापौर के तौर पर मीनल चौबे और 70 वार्डों के पार्षद गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।
नगर पालिक निगम रायपुर के सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 27 फरवरी को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत सभी 70 पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। बता दें कि इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह इन्हें शपथ दिलाई। मीनल चौबे ने जय श्री राम के जयघोष के साथ शपथ ग्रहण किया।
इस समारोह में सीएम साय, दोनों डिप्टी सीएम, विस अध्यक्ष रमन सिंह, सभी कैबिनेट मंत्री,म विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। साथ ही निकाय चुनाव 2025 में रायपुर निगम में चुने गए सभी नव निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली।
Raipur Oath Taking Ceremony: एजाज ढेबर शामिल नहीं हुए
बता दें कि वहीं नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मेयर एजाज ढेबर शामिल नहीं हुए। उनका कहना है कि, मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण के लिए पूर्व मेयर, पूर्व सभापति और एमआईसी सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया है।
एजाज ढेबर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, मेयर बनने के बाद मीनल चौबे प्रोटोकॉल भूल गई हैं। उन्हें पूर्व मेयर, सभापति और एमआईसी सदस्यों को कॉल कर आमंत्रित करना था, लेकिन मीनल ने न तो मुझे कॉल किया, न ही पूर्व सभापति को।
Raipur Oath Taking Ceremony: नगर निगम बिलासपुर में शपथ ग्रहण 28 फरवरी को
वहीं नगर निगम बिलासपुर की नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी सहित सभी 70 वार्ड के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 28 फरवरी को होगा। इस बार यह ऑडिटोरियम की बजाय मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में होगा। समारोह में डिप्टी सीएम अरूण साव विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री और प्रदेश के अन्य मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है।