CG Weather Update: एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रदेश के मध्य और दक्षिण इलाकों में कहीं-कहीं तेज आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम इस समय दो तरह का बना हुआ है। कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी जैसे हालात है तो वहीं कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के चलते प्रदेश में आज फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
12 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर और सरगुजा में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
CG Weather Update: 11 से 16 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रदेश के मध्य और दक्षिण इलाकों में कहीं-कहीं तेज आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (CG Weather Update) के आसार हैं। इससे इन इलाकों में मौसम बदला रहेगा। जबकि रायपुर में मौसम खुला रहने का अनुमान है। इसी तरह अन्य हिस्सों में भी दिन के तापमान में कोई खास बदलाव के संकेत नहीं है।
बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बता दें कि पूर्वी बिहार से उत्तरी तेलंगाना तक सक्रिय ट्रफ लाइन (द्रोणिका) है, जो झारखंड (CG Weather Update) से होते हुए छत्तीसगढ़ के मध्य भागों से गुजर रही है। इसके प्रभाव से बस्तर संभाग के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में भी देर शाम तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
इन इलाकों में ड्राई रहेगा मौसम
वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सरगुजा संभाग (CG Weather Update) में मौसम शुष्क बना रहेगा और यहां बारिश या आंधी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
इस तरह रहा दिन और रात का पारा
बिलासपुर: 41.4 डिग्री, 25.2 डिग्री
रायपुर: 41.2 डिग्री, 25.1 डिग्री
माना एयरपोर्ट: 41.2 डिग्री, 20.5 डिग्री
पेंड्रारोड: 40.3 डिग्री, 20.6 डिग्री
अंबिकापुर: 38.5 डिग्री, 22.5 डिग्री
दुर्ग: 40.0 डिग्री, 23.5 डिग्री
राजनांदगांव: 41.0 डिग्री, 22.5 डिग्री