Railway आवश्यक कार्यो को निरंतर करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाडिय़ो में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर गाडिय़ों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी।
रायपुर। Railway विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 1 जनवरी, 2025 से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है। इन आवश्यक कार्यो को निरंतर Railway करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाडिय़ो में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर गाडिय़ों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी।
वापस पटरी पर लौटेगी मेमू Railway
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 1 जनवरी, 2025 से लागू होने वाली Railway नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। इस रेलवे में 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाडिय़ों को को एक Railway जनवरी से सभी 146 गाडिय़ों को एक जनवरी, 2025 से नियमित नंबर से चलाया जाएगा।
Read more : Borewell fire: पानी के लिए खोदे बोरवेल निकला आग,जाने क्या है पूरा मामला
इनका भी तय हुआ शेड्यूल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को 1 मार्च, से इस गाड़ी को सुपरफास्ट बनाया Railway जा रहा है और इस गाड़ी के ट्रेन नंबरो में एवं समय सारणी में परिवर्तित किया जा रहा है। 1 मार्च, 2025 से 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट सुपर फास्ट एक्सप्रेस बन कर चलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में 131 स्टेशनों में गाडिय़ों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।