Raigarh lastest update रायगढ़ के सुभाष चौक में रहनेवाले एक हिन्दू परिवार की महिला के धर्मान्तरण की खबर मिली, हिंदू महिला के धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन व शहर के सनातनी युवा सुभाष चौक पहुंचे।
रायगढ़। आए दिन धर्मान्तरण के नए मामले सामने आ रहे है, इन मामलों को उजागर करने शहर के जागरूक युवा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व भाजपा कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे है। ताजा मामला रायगढ़ के सुभाष चौक का है जहां धर्मान्तरण करवाने वाले एक युवक को पुलिस के हवाले किया गया है।
यह भी पढ़ें : BALCO News: बालको ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सपने को कर रहा साकार, स्थापित किए मंदिर-मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा
Raigarh lastest update मालिश करने जाता है घर घर
युवाओं ने एक घर में धर्मान्तरण करने वाले शिव चौहान नाम के एक युवक को पकड़ के पुलिस के हवाले किया है। रायगढ़ में धर्मान्तरण के मामले आए दिन सामने आ रहे है। जूटमिल क्षेत्र में ऐसे ही एक मामले में जमकर बवाल हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रायगढ़ के सुभाष चौक में रहनेवाले एक हिन्दू परिवार की महिला के धर्मान्तरण की खबर मिली, हिंदू महिला के धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन व शहर के सनातनी युवा सुभाष चौक पहुंचे। Raigarh lastest update युवाओं के पहुंचने की सूचना पर स्थिति के नियंत्रण में करने के लिए कोतवाली पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।
ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने का खेल
Raigarh lastest update एक संभ्रांत परिवार में मालिश के लिए आने वाला युवक शिव चौहान ने अपनी बातों के जाल में उलझा कर सभ्य हिंदू परिवार की एक महिला को धर्म परिवर्तन के लिए राजी कर लिया था। इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के युवा नेताओं तक आई, धर्म परिवर्तन के लिए राजी हुई महिला के घर पर आ कर मालिश करने वाले युवक जिसका असली मकसद लोगों को ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने का है, उस युवक को पुलिस के सुपुर्द करने सुभाष चौक आए जहां मालिश करने आया शिव चौहान मौजूद था उसे पुलिस अपने साथ थाने ले आई।
धर्मान्तरण की बात को नकारा
Raigarh lastest update रायगढ़ कोतवाली टीआई ने धर्मान्तरण की बात को नकार दिया और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कही है। बताना चाहेंगे कि रायगढ़ में धर्मान्तरण के बढ़ते मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने रायगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसके अलावा आम जनता में भी पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है क्योंकि जिस तरह से रायगढ़ शहर के गली मुहल्ले में हिंदू धर्म को मानने वाले को धर्मांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है उसपर लगाम लगाने में रायगढ़ पुलिस पूरी तरह से विफल है।