ACB Raid रायगढ़ में एसीबी (ACB) ने एक महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पूरा मामला रायगढ़ के एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राइव में नाप तौल विभाग का है।
रायगढ़. ACB Raid रायगढ़ में एसीबी (ACB) ने एक महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पूरा मामला रायगढ़ के एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राइव में नाप तौल विभाग का है। जहां पदस्थ महिला निरीक्षक ने एक पेट्रोल पंप संचालक से रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने एसीबी रायगढ़ से रिश्वखोर महिला निरीक्षक की शिकायत की। सोमवार को एसीबी की टीम ने नाप तौल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप संचालक से किसी काम के बदले महिला निरीक्षक ने 18 हजार रुपए की डिमांड की थी।
पहली किश्त दे चुका था पीड़ित
जानकारी के मुताबिक, जिले में संचालित पेट्रोल पंप के संचालक पहली किस्त 10 हजार रूपए पहले दे चुका था। सोमवार को दूसरी किस्त के रूप में 8 हजार देने थे। ACB Raid उससे पहले उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। जिसके बाद टीम ने ट्रैप किया और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर महिला निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है।
ACB Raid चल रही कार्रवाई
एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राइव में नाप तौल विभाग में एसीबी की टीम ने सोमवार को दबिश दी। जहां महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB Raid हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी पूरी तरह से नहीं आई है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। उसके बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।