Tuesday, December 3, 2024

CG BREAKING : Raid in OYO hotel : आशिकों के लिए अब कोई जगह सेफ नहीं, पुलिस ने OYO होटल में मारा छापा, मौके से पकड़ाए 6 प्रेमी जोड़े, मैनेजर गिरफ्तार 

Raid in OYO hotel शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए 6 प्रेमी जोड़ो को पकड़ा जिन्हे समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया।

दुर्गRaid in OYO hotel दुर्ग जिले के धमधा नगर पंचायत इलाके दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर OYO होटल में धमधा पुलिस की टीम ने दबिश दी है, वहीं मौके से पकड़े गए 6 प्रेमी जोड़ों को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।

Raid in OYO hotel

यह भी पढ़ें Breaking news: बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने जोगी कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, पूछा- कहां जा रहे हो, फिर मार दी 2 गोली

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत ने होटल संचालन के लिए अनुमति दी थी, Raid in OYO hotel लेकिन अंदर मामला कुछ और ही चल रहा था, आमजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए 6 प्रेमी जोड़ो को पकड़ा जिन्हे समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Raid in OYO hotel आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं

वहीं नगर पंचायत के ऊपर इस मामले पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कैसे इस होटल और लॉज के लिए अनुमति दी गई, इस प्रकार के आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं लगा और आमजनों की शिकायत में आज तक इसे बंद क्यों नहीं किया गया। Raid in OYO hotel अब देखना होगा कि नगरीय प्रशासन द्वारा इस ओयों होटल को कब तक बंद किया जाएगा।

Raid in OYO hotel

यह भी पढ़ें : Accident in durg : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन की मौत, गृह प्रवेश के लिए जा रहे थे, खुशियां मातम में बदली

बता दें कि धमधा के आस पास युवक युवतियों को प्रेम जाल का झांसा देकर OYO होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए जा रहे है। जिससे आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, वहीं इलाके की आम Raid in OYO hotel जनता को इससे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets