Thursday, September 19, 2024

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह का विवादित बयान, Rahul Gandhi को बताया देश का नंबर-1 आतंकी, मच गया बवाल

Rahul Gandhi भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है। सिख किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं है और यह एक तरह से चिंगारी लगाने की कोशिश है।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi को लेकर विवादित बयान दिया है। बिट्टू ने राहुल को देश का नंबर एक आतंकी करार दिया है।उन्होंने भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, Rahul Gandhi ने सिखों को बांटने की कोशिश की है। सिख किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं है और यह एक तरह से चिंगारी लगाने की कोशिश है। राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं।

यह भी पढ़ें : Robbery in Ramanujganj: बुकिया गैंग के सभी आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने जारी किया फोटो, जिस आरोपी ने करा रखा है मुंडन, वह है बिहार का

…तो मैं छोड़ दूंगा भाजपा

बिट्टू ने कहा, मैंने चैंलेंज किया है कोई सिख जो यहां खड़ा है वो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। यहां बोल दे भागलपुर में किसी ने उनसे बोला कि आप कड़ा नहीं डाल सकते, आप पगड़ी नहीं डाल सकते, एक सीख यहां खड़ा होकर कह दे, मैं अभी भाजपा छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा, Rahul Gandhi ने चिंगारी लगाने के लिए पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की अब नहीं हुआ तो सिखों में फूट डालने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें : Post matric scholarship के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, जानिए कौन कर सकते है आवेदन

Rahul Gandhi  पर होना चाहिए सबसे बड़ा इनाम- बिट्‌टू

बिट्‌टू ने कहा, जो बयान देश का वांटेड है देता था, वहीं राहुल देते हैं। बम, गोला-बारूद बनाने वाले जो अलगाववादी है उन्होंने अब Rahul Gandhi के बयान को सराहा है और उनकी बात राहुल ने कही है। उन्होंने कहा, जो हर वक्त लोगों को मारने की कोशिश करते हैं, वो जब राहुल के समर्थन में आ गए तो समझ लीजिए देश के नंबर वन टेरेरिस्ट Rahul Gandhi हैं और उन्हें पकड़ने के लिए सबसे बड़ा इनाम होना चाहिए।

Related articles

Arvind kejriwal के इस्तीफे का ऐलान, बोले- अगर हम ईमानदार हैं तो वोट देना वरना मत देना

Arvind kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का...
spot_img