Monday, April 28, 2025

Rafting Accident: बंबू राफ्टिंग के दौरान हादसा! संतुलन बिगड़ने से नदी में गिरे भाजपा नेता व सुरक्षाकर्मी, स्वास्थ्य मंत्री बोले – जो नेता डूबे…

Rafting Accident: हसदेव नदी में रिवर बम्बू राफ्टिंग का संतुलन अचानक बिगड़ गया। इसकी वजह से भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी पानी में गिर (Rafting accident) गए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि जो नेता पानी में गिरे…

मनेंद्रगढ़। Rafting Accident: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल हसदेव नदी में बांस से बनी नाव जिसे (रिवर बम्बू राफ्टिंग) कहा जाता है, उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया। इसकी वजह से भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि जो नेता पानी में गिरे, वे गर्मी के कारण मौज-मस्ती करने कूद गए थे। मैं तैराकी जानता हूं, डूबने का तो सवाल ही नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हसदेव नदी में वन विभाग ने शनिवार को ही बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत कराई है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप सहित अन्य नेताओं जिसमें नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा भाजपा नेता राहुल सिंह और युवा नेता सभाजीत यादव के अलावा मंत्री श्याम बिहारी का एक सुरक्षा कर्मी दो बम्बू नाव पर सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई।

Read More: Sex racket: 1500 रुपये दो… मैं सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध करा सकती है! ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस से तय हुआ सौदा, फिर… महिला समेत 5 गिरफ्तार

नहीं हुई कोई जनहानि

बताया जा रहा है कि एक बम्बू राफ्टिंग का संतुलन गलत तरीके से बैठने के कारण अचानक बिगड़ गया। हादसे के बाद भाजपा नेता राहुल सिंह और सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। जबकि सभाजीत यादव बम्बू में पलट गए और धर्मेन्द्र पटवा संतुलन बिगड़ता देख बाहर निकल गए। गनीमत रही कि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री का है ये कहना

मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यहां गर्मी बहुत है जो नेता डूबे थे, वे मौज मस्ती में कूद गए थे। वहीं उन्होंने बिना सुरक्षाकर्मी के नदी में राफ्टिंग (Rafting Accident) करने पर कहा कि तैराकी में बहुत एक्सपर्ट हूं। लाइफ जैकेट पहने हुए था, इसलिए सुरक्षाकर्मी की जरूरत नही थी। डूबने पर मेरे सुरक्षाकर्मियों को मेरी जरूरत पड़ती।

Related articles