Monday, April 14, 2025

Public Holiday: लें 1 दिन की छुट्टी, करें 5 दिनों तक मजा! सिर्फ अप्रैल में मिल रहा है ये मौका, जान लें कैसे ?

Public Holiday: अगर आपको कहीं घूमने जाने का प्लान बनाना है तो इस महीने लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। 1 दिन की छुट्टी लेने पर आप पूरे 5 दिन हॉलीडे इंजॉय कर सकते हैं। तो आइए जानते है कब-कब पड़ेगी छुट्टी

Public Holiday: घूमने का शौक रखने वाले लोग सिर्फ दो चीजों के इंतजार में रहते हैं, पहला पैसा और दूसरा अवसर। इसी बीच धूमने का एक और सुनहरा अवसर मिलने वाला है। दरअसल अप्रैल में स्टूडेंट्स के लिए कई सारी छुट्टियां रहने हैं, जिसकी शुरुआत ईद और राम नवमी के साथ हो गई है। इसके साथ ही आपको आगे और कई सारी छुट्टियां मिलने वाली है, जिनकी लिस्ट हम आपको यहां बताने वाले है। तो आइए जानते है किस दिन कौन सी छुट्टी रहने वाली है।

अप्रैल में स्कूलों में कितनी हैं छुट्टियां

अप्रैल में स्कूली बच्चों की तो मौज हो मौज होने वाली है। अप्रैल में कई त्यौहार व पर्व की वजह से ढेरों सारी छुट्टियां मिलने वाली है। 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषण की गई है। इस दौरान बच्चें कही घूमने का प्लान भी कर सकते हैं।

Read More: दुर्ग रेप-मर्डर केस: पिता बोले- भाई ऐसा नहीं कर सकता… मां ने की असली आरोपी को सजा देने की मांग, पड़ोसी बोली- रिवॉल्वर दो मैं मारूंगी

बैंक में इतने दिनों की रहेगी छुट्टी

बात करें बैंक के कर्मचारियों की तो एक बार फिर उनकी मौज होने वाली है। एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने वाला है। दरअसल अप्रैल में 10-12-13-14 तारीख को फिर से छुट्टियां मिलने वाली है। बता दें कि अगर आप 11 अप्रैल को अवकाश लेंगे तो आपको ऐसे करके पांच दिनों का अवकाश मिल जाएगा। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।

बैंक में कब-कब रहेगी छुट्टी

10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती
12 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
13 अप्रैल (रविवार) – रविवार
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे

1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन करें मौज

अप्रैल 2025 में छुट्टियों के साथ लंबे वीकेंड मनाने के मौके भी मिल रहे है। गुड फ्राइडे 18 अप्रैल (शुक्रवार) के बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी भी रहने वाली है। ऐसे में लोग छोटी यात्राओं या पारिवारिक समारोहों का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा, महावीर जयंती 10 अप्रैल (गुरुवार) को है। अगर लोग शुक्रवार की छुट्टी ले लें, तो उन्हें 5 दिनों का लंबा ब्रेक मिल सकता है।

अप्रैल 2025 में रविवार की छुट्टियां

13 अप्रैल – दूसरा रविवार
20 अप्रैल – तीसरा रविवार
27 अप्रैल – चौथा रविवार

Related articles