Sunday, January 5, 2025

Proud of cg : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव की बेटी, सीएम ने खुद फोन कर दी बधाई

Proud of cg वीणा साहू तीन माह की ड्यूटी के बाद छुट्टियों में घर आई तो पूरे गांव ने उसका स्वागत किया। खुद प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने उनसे फोन पर बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।

बालोद। Proud of cg जिले के जमरूवा गांव के रहने वाले किसान चेतन साहू की बेटी वीणा साहू ने मिलिट्री में जाने का जो सपना देखा था, वह पूरा हो गया है। उन्होंने जीवन के बड़े मुकाम को हासिल कर लिया। अब वो मिलिट्री अस्पताल अंबाला में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्य कर रही है। देश के जवानों और उनके परिवारवालो को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही है। वीणा साहू तीन माह की ड्यूटी के बाद छुट्टियों में घर आई तो पूरे गांव ने उसका स्वागत किया। Proud of cg खुद प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने उनसे फोन पर बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।

Proud of cg CM साय ने क्या कहा?

Proud of cg मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इस बेटी पर गर्व है। बालोद जिले के ग्राम जमरूवा के किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनकर समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। फोन पर बिटिया वीणा से बात कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उत्साहवर्धन किया। Proud of cg बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं, छत्तीसगढ़ की शान हैं। वीणा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिटिया को पुनः बधाई. जय छत्तीसगढ़।

Read more : Borewell fire: पानी के लिए खोदे बोरवेल निकला आग,जाने क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ का नाम रौशन

Proud of cg गांव में ही किसानी कार्य और एक छोटे से दुकान के भरोसे ही वीणा के परिवार का जीवन चलता है। वीणा साहू ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और मार्गदर्शन किया। Proud of cg उनकी इस सफलता ने न केवल जमरूवा गांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को प्रेरित किया है। उनकी कहानी यह सिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी सपना असंभव नहीं है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets