Prayagraj mahakumbh खड़े लोग ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को बांस से पीट रहे हैं। यह वीडियो बिहार के पटना रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
प्रयागराज। Prayagraj mahakumbh महाकुंभ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के रेलवे स्टेशनों में पर काफी भीड़ दिख रही है। सड़क पर जाम की वजह से लोग परेशान है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर खड़े लोग ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को बांस से पीट रहे हैं। यह वीडियो बिहार के पटना रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Prayagraj mahakumbh रेलवे ने कही कार्रवाई की बात
एक्स पर एक उपयोगकर्ता रणविजय सिंह ने वीडियो साझा कर तंज कसा, ‘भारतीय रेल का ऐतिहासिक बांस युद्ध। ट्रेन में बैठे योद्धाओं और बैठने की कोशिश करते योद्धाओं के बीच ये युद्ध बिहार की तपोभूमि पर हुआ। Prayagraj mahakumbh दोनों ओर के योद्धाओं ने जुबानी तीर भी चलाए। इस पर रेल मंत्रालय के एक्स अकाउंट रेलवे सेवा ने जवाब दिया, ‘मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और रेल सुरक्षा बल के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेन में बैठे यात्रियों पर हमला
कई शहरों में बुरा हाल
सोशल मीडिया पर पटना ही नहीं बल्कि कई शहरों के वीडियो चल रहे है, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वालों की भीड़ दिख रही है और प्लेटफॉर्म लोगों से खचाखच भरे दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश के सतना में लोग रेल के इंजन में चढ़ गए, जबकि लखनऊ में भी प्रयागराज Prayagraj mahakumbh जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ देखी गई। उन शहरों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है, जहां से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन गुजरती है।