Tuesday, January 7, 2025

छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे BCCI के नए कोषाध्यक्ष, जानिए कौन है Prabhtej Singh?

रायपुर। BCCI President Prabhtej Singh Bhatiaछत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह पहली बार है जब CSCS का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा। 4 जनवरी को इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख थी, जिसमें एक मात्र आवेदन प्रभतेज सिंह भाटिया की ओर से आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली बैठक में प्रभतेज को BCCI के नए कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। इसी दिन औपचारिक रूप से बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष की घोषणा भी की जाएगी।

जानिए कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?

BCCI प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सक्रिय प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। बलदेव सिंह भाटिया भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज का जन्म 1991 में रायपुर में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की और यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया। प्रभतेज BCCI में सबसे युवा काउंसलर के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। प्रभतेज और उनके पिता बलदेव सिंह भाटिया ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को बड़ी उपलब्धि

प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व करते हैं। BCCI बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति आशिष शेलार की जगह होगी। शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद संभालने के लिए कोषाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।

भाटिया की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि यह पहली बार है जब संघ का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets