Friday, September 20, 2024

ओडिशा में राजनीतिक पारा- ममता मोहंता ने बीजद छोड़ी, सदस्यता से भी दे दिया इस्तीफा

मोहंता के इस्तीफे के साथ ही राज्यसभा में बीजद सदस्यों की संख्या घटकर आठ रह गई है

नई दिल्ली। ओडिशा में फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद ममता मोहंता ने बुधवार को अपनी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। मोहंता ने बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को लिखे अपने त्यागपत्र में कहा कि उन्हें महसूस हो रहा है कि पार्टी में उनकी और उनके समुदाय की सेवा की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं मयूरभंज के लोगों की सेवा करने और ओडिशा के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अवसर देने के लिए आपका आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि वह बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं।

मोहंता के इस्तीफे के साथ ही राज्यसभा में बीजद सदस्यों की संख्या घटकर आठ रह गई है। लोकसभा में बीजद का कोई सदस्य नहीं है। इस बीच भाजपा सूत्रों ने बताया कि ममता मोहंता के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान बताया कि ममता ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। ओडिशा विधानसभा में भाजपा के पास बहुमत है और उनके इस्तीफे के बाद होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का निर्वाचित होना लगभग तय है।

Related articles

spot_img