Tuesday, January 7, 2025

Police-naxalite encounter: अबूझमाड़ जंगल में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया, 1 जवान भी शहीद

Police-naxalite encounter: बस्तर जिले के अबूझमाड़ इलाके में 4 जनवरी की शाम से जारी है मुठभेड़, पुलिस जवानों को मिली सफलता, एके 47 समेत अन्य हथियार बरामद

बस्तर। बस्तर जिले के अबूझमाड़ इलाके में डीआरजी और एसटीएफ जवानों की संयुक्त टीम द्वारा 4 नक्सलियों को मार (Police-naxalite encounter) गिराया गया है। इसकी पुष्टि बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने की है। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। मौके से नक्सलियोंके शव के अलावा एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

छत्तीसगढ़ से नक्सलियों (Police-naxalite encounter) के खात्मे का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।

इसी दिशा में छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम बस्तर के जंगलों में नक्सलियों की सर्चिंग कर रहे हैं। जिले के अबूझमाड़ इलाके में 4 जनवरी की शाम से जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ (Police-naxalite encounter) जारी है।

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव व जगदलपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीमें (Police-naxalite encounter) अबूझमाड़ के जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। इसी बीच नक्सलियों ने इनपर फायरिंग शुरू कर दी। यह देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की।

Also Read : Journalist Mukesh Chandrakar murder: पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या को लेकर सरगुजा के पत्रकारों में भी आक्रोश, निकाली रैली- See Video

Police-naxalite encounter: 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

मुठभेड़ (Police-naxalite encounter) के दौरान 4 नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम सन्नू कारम है। मौके से जवानों ने चारों नक्सलियों का शव, एके 47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets