Thursday, April 3, 2025

Police encounter in bhilai : भिलाई में कुख्यात बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर, सिविक सेंटर स्थित जयंती स्टेडियम के पास चली गोलियां, 16 साल बाद प्रदेश में फिर करना पड़ा एनकाउंटर

भिलाई . Police encounter in bhilai मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार गुंडे बदमाशों को लेकर बेहद संजीदा हो गई है। प्रदेश में बढ़ते अपराधों के बीच दुर्ग पुलिस ने भिलाई के कुख्यात बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर का दिया है। पुलिस और अमित के बीच भिलाई के जयंती स्टेडियम में मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश अमित जोश ने पहले पुलिस पर फाइरिंग कर दी। इसके जवाब में दुर्ग पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई।

इससे बदमाश अमित जोश की मौके पर मौत की खबर आ रही है। यह घटना आज शाम 5.48 मिनट के करीब की है। पुलिस थोड़ी ही देर में मामले का खुलासा कर सकती है। बता दें कि आरोपी ने तीन महीना पहले ही तीन लोगों को गोलियां मारी थी, जिसमें सभी की मौत हो गई थी।

Related articles

Jeet