Police bribe suspension: Durg IG suspended TI bemetara अपराध पंजीबद्ध करने प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह ने दस हजार रूपये की मांग की। लेनदेन में थाना प्रभारी समेत अन्य के भी शामिल रहने की शिकायत प्रार्थी ने की थी।
बेमेतरा। Police bribe suspension: प्रार्थी से पैसों की मांग करने वाले थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर आईजी की गाज गिरी है। आईजी रामगोपाल गर्ग Durg IG ने थाना प्रभारी के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें : SECL MoU: ह्दय रोग से जूझ रहे मासूमों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ‘धडक़न’, एसईसीएल और सत्य साईं अस्पताल में हुआ एमओयू
प्रार्थी ने Durg IG से की शिकायत
एक प्रार्थी ने साइबर अपराध से संबंधित मामले में शिकायत की थी। शिकायत पर कार्यवाही करने की एवज में थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी रूपयो की मांग कर रहे थे। परेशान प्रार्थी ने इसकी शिकायत (Police bribe suspension) दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग से की। Durg IG शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ साक्ष्य भी सौंपे।
प्रथम दृष्टया मामला गंभीर जान आईजी रामगोपाल गर्ग ने बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Astute criminal: दृश्यम मूवी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हत्या! लाश खोजने मैनपाट में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी खुदवा रहे जमीन
उसके साथ ही पूरे मामले की जांच करवा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश आईजी रामगोपाल गर्ग ने एसपी बेमेतरा को दिए है। आईजी Durg IG के निर्देश पर एसपी रामकृष्ण साहू ने डीएसपी कमल नारायण शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त कर दस दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
आखिर क्या है मामला
प्रार्थी मणि कुमार देवांगन पिता खोरबहरा देवांगन निवासी परपोड़ी से अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर 33 लाख रुपए की ठगी कर ली। अपराध पंजीबद्ध करने प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह ने दस हजार रूपये की मांग की। लेनदेन में थाना प्रभारी समेत अन्य के भी शामिल रहने की शिकायत प्रार्थी ने की थी। (Police bribe suspension) जिस पर कार्यवाही की गई।