Tuesday, April 29, 2025

Police beaten women: Video: पति का इलाज कराने अस्पताल आई महिला से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, रुपए चोरी का लगाया आरोप

Police beaten women: पीडि़त महिला ने एसपी से की मामले की शिकायत, अपने पति का इलाज कराने आई थी महिला, बगल में भर्ती मरीज के परिजनों ने चोरी का लगाया था आरोप

अंबिकापुर। शहर के होलीक्रॉस अस्पताल में पति का इलाज कराने आई महिला व उसकी सास से अस्पताल के चौकी प्रभारी व 2 महिला आरक्षकों द्वारा बेरहमी से मारपीट (Police beaten women) का मामला सामने आया है। सास-बहू पर रुपए चोरी करने का आरोप बगल में भर्ती मरीज के परिजनों ने लगाए थे। इस मामले में पुलिस (Surguja police) ने बिना किसी सबूत के चौकी में ले जाकर उनके साथ मारपीट की। पीडि़त महिलाओं ने मामले की शिकायत एसपी से कर कार्रवाई की मांग की है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमलपुर निवासी राजपाल सिंह नेताम सडक़ दुर्घटना में 24 अप्रैल को घायल हो गया था। स्थानीय डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के पश्चात परिजनों द्वारा उसे अंबिकापुर के होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में घायल राजपाल की पत्नी मनियारो सिंह व मां फूलमेत (Police beaten women) थे। इसी दौरान 25 अप्रैल को बगल में भर्ती मरीज के परिजनों ने मनियारो व फूलमेत पर 40-50 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाया।

Police beaten women
Victims

शिकायत पर अस्पताल चौकी प्रभारी द्वारा सास-बहू को चौकी में ले जाया गया और उनके साथ बेदम मारपीट (Police beaten women) की गई। इस दौरान वहां रहीं 2 महिला आरक्षकों ने भी मारपीट की। इसकी लिखित शिकायत पीडि़त महिलाओं ने एसपी से की है।

Also Read: Love couple suicide: प्रेमी-प्रेमिका की जंगल में दुपट्टे से लटकती मिली लाश, 4 दिन पहले ही युवती को लाया था घर

Police beaten women: दबाव बनाकर कबूल करवाई चोरी

एसपी को दी गई शिकायत में पीडि़त (Police beaten women) मनियारो ने बताया है कि पुलिस ने उसे व उसकी सास पर रुपए चोरी करने की बात कबूल करने का दबाव बनाया, उनसे मारपीट की गई। मारपीट के डर से उन्होंने चोरी की बात कबूल ली। महिला का कहना है कि उसे लेटाकर कमर के निचले हिस्से में डंडे से मारा गया, इससे उसे गंभीर चोट आई है। पीडि़त महिलाओं ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Police beaten women
Complaint letter

हमारे रुपयों पर थी महिला की नजर

पीडि़त महिलाओं (Police beaten women) का कहना है कि हमारे पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली रकम के 15 हजार रुपए रखे हुए थे। ये रुपए आरोप लगाने वाली महिला ने देखा था। उसकी नजर हमारे रुपयों पर थी। इसी वजह से उसने हमपर चोरी का आरोप लगाया। जब हमने बैंक स्टेटमेंट पुलिस को लाकर दिखाया। इसके बाद हमें छोड़ा गया। बेवजह ही हमारी पिटाई कर दी गई है।

Related articles