Friday, September 20, 2024

खाते धारकों के पसीने की कमाई का 52 लाख गबन करने वाले बैंक के दो कर्मचारियों की पुलिस ने की गिरफ्तारी

रायपुर। समय में काम आए इसलिए लोग अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ भाग बैंकों में रख देते हैं, पर सुरक्षित जगह बैकों में भी अमानत पर खयानक हो जाए, तो स्थिति सोचनीय हो जाती है। राजधानी रायपुर के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में ऐसा ही मामला सामने आया है। वहां के खाता धारकों के खाते से वहीं के कर्मचारियों ने लाखों रुपये गबन दिए।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि यहां बैंक के अधिकारी और अन्य स्टाफ ने ही मिली भगत कर 52 लाख रुपये का गबन कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने बैंक के खाता धारकों के खाते में सेंध लगाने वाले 2 आरोपी बैंक कर्मियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रायपुर के मौहदापारा थाना क्षेत्र का है।

मौहदापारा की शाखा में पकड़ी गड़बड़ी

पुलिस के मुताबिक जिला संहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मौहदापारा में शाखा प्रबंधक के पद पदस्थ शरदचंद्र गांगने ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि बैंक की विजिलेंस सेल द्वारा 23 अगस्त 2023 को बैंक की शाखा सीओडी में निरीक्षण के दौरान शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर और शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत खाता का परीक्षण किया गया।

अपराध में पूर्व कर्मचारी भी शामिल
पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों के खातों में मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था। जांच में सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे, चन्द्रशेखर डग्गर और संजय कुमार शर्मा द्वारा अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान अलग-अलग तिथियों में शाखा के अन्य खातेदारों के खातों से अत्याधिक राशि का आहरण कर लिया गया।

घटना 2023 में सामने आई थी
थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 200/23 धारा 420, 409, 34 भादवि. का आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) योगेश साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अरूण कुमार बैसवाडे एवं संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।

Related articles

spot_img