Monday, March 31, 2025

PM modi की 30 मार्च को छत्तीसगढ़ में सभा, 1 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की देंगे प्रदेश को सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi, Narendra Modi) की 30 मार्च को छत्तीसगढ़ में सभा होगी। यह सभा बिलासपुर के मोहभ_ा ग्राउंड में होगी। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi, Narendra Modi) की 30 मार्च को छत्तीसगढ़ में सभा होगी। यह सभा बिलासपुर के मोहभ_ा ग्राउंड में होगी। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को एक हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ से प्रदेश और देश को रेलवे, एनटीपीसी और हाईवे कनेक्टिविटी की सुविधाओं से जुड़ी सौगात देंगे।

सीएम साय खुद देख रहें सभा की तैयारियां

सभा में प्रधानमंत्री मोदी 1 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च कर सकते हैं, ऐसी जानकारी सामने आ रही है। पीएम मोदी की सभा को लेकर प्रदेश के विधायकों, सांसदों, पंचायत स्तर के नेताओं को पूरे प्रदेश से लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (cm vishnu deo sai) खुद लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

55 एकड़ में सजेगी PM modi सभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर के बोदरी तहसील के ग्राम मोहभ_ा में सभा करेंगे। इससे पहले वो रायपुर आएंगे। बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्यमंत्री के सचिव को तैयारियों के बारे में बताया कि सभास्थल 55 एकड़ मैदान में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री और उनके स्टाफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे 3 हेलीपेड लगभग तैयार हो गए हैं। स्थल के एक किनारे पर 2 और हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए होंगे। सभास्थल के आस-आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं।

Read more –Health minister car accident : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, दो विधायक और एक पूर्व MLA बाल-बाल बचे

120 सेक्टरों में लोगों की बैठने की व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार सभास्थल में पांच डोम खड़े किए जा रहे हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर में लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। उनके पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं को कर्मचारी संभालेंगे। लोग 4-5 घंटे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं।

इन प्रोजेक्ट को कर सकते हैं लॉन्च

अब तक इस बात को गुप्त रखा गया है कि PM modi प्रधानमंत्री किस प्रोजेक्ट को कार्यक्रम में लॉन्च करेंगे। शुरूआती जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी है। उन्होंने बताया-प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ से कई परियोजनाओं के भूमिपूजन और शुरुआत कर सकते हैं। एनटीपीसी के काम हैं, राज्य सरकार के काम हैं, रेलवे के कुछ काम हैं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के काम हैं। ऐसे अनेक कामों का लोकार्पण भूमि पूजन शुभारंभ का कार्यक्रम होने वाला है।

Related articles

Jeet