Monday, March 10, 2025

PM Modi CG Visit: 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं PM मोदी, इस जिले में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, देंगे नई सौगातें

PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे

PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इस दिन से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है।

बिलासपुर में होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम

माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम बिलासपुर में कई केंद्रीय कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के अलावा कुछ नई सौगातें भी दे सकते हैं। इसके साथ ही मोदी बिल्हा के पास माेहभट्ठा में आमसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने विधानसभा कक्ष में बैठक ली। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप बैठक में मौजूद रहे।

Read More: PM Modi Vantara Visit: जंगल के ‘राजा’ के बीच पीएम मोदी, शेर के बच्चे को गोद में उठाकर पिलाया दूध, Viral हो रहा VIDEO

सीएम साय ने दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।

Related articles

Mishra Sweets