PG COLLEGE AMBIKAPUR के छात्रों ने कॉलेज के गेट में जड़ा ताला,जमकर की नारेबाजी जानिए क्या है पूरा मामला
अंबिकापुर के पीजी कॉलेज में सोमवार को llb के 5 सेमेस्टर के छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगा कर जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कॉलेज पर अनियमिताओं का आरोप लगाया साथ ही आधे से ज्यादा बच्चों को फेल करने के भी आरोप है।
क्या है मामला जानिए:- पूरा मामल तब शुरू हुआ,जब llb का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें कई बच्चों का रिजल्ट खराब रहा खराब रिजल्ट से नाराज बच्चों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगा दिए साथ ही कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी की कॉलेज के छात्रों का कहना है कि llb 4 सेमेस्टर में 160 विद्यार्थी है जिसमें की बस 25% विद्यार्थी को पास किया गया है बाकी 75% विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। छात्रों का आरोप यह भी है कि जो छात्र कॉलेज में हाइलाइट है उनको टारगेट करके फैल किया गया है इधर छात्रों की मांग है रिजल्ट को सुधार कर फिर से घोषित की जाए साथ ही छात्रों ने चेतावनी दी है अगर रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोल करेंगे
यह भी पढ़ें :-Wife killed husband : पत्नी ने की पति की हत्या, हतोड़े से मारकर उतारा मौत के घाट, नशे को लेकर हुआ था विवाद
इधर प्राचार्य का कहना है छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है तो कॉपी का एक बार फिर से चेक किया जाएगा साथ ही छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि किसी भी प्रकार की गलती अगर कॉलेज की तरफ से होगी तो उसे सुधारा जाएगा और फैसला छात्रों के हित में लिया जायेगा