Petrol into the well: कुएं के पानी में पेट्रोल की गंध आने के बाद घरवालों ने बाल्टी डाला तो निकला पेट्रोल, खबर मिलते ही लोगों का उमड़ पड़ा हुजूम
बस्तर। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत गीदम स्थित एक घर के कुएं से 13 नवंबर को अचानक पेट्रोल निकलने लगा। घरवालों को जब कुएं के पानी के साथ पेट्रोल की गंध आई तो उन्होंने कुएं में बाल्टी डाला। बाल्टी जब बाहर निकाला तो पानी की जगह पेट्रोल (Petrol into the well) भरा हुआ था। यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोग वहां जुटने लगे। सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके को सील कर दिया। रातभर पुलिस का कड़ा पहरा भी लगाया गया।
दरअसल गीदम के वार्ड क्रमांक 12 में पुराना बस स्टैंड के पास बाफना पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के मालिक ने कुछ दिनों पहले थाने में शिकायत की थी कि उनके पेट्रोल पंप से पेट्रोल की चोरी हो रही है।
हर दिन टैंकर से पेट्रोल (Petrol) की मात्रा कम हो रही है। इसके बाद सीसीटीवी भी हर दिन के खंगाले गए, लेकिन पेट्रोल कम होने का माजरा समझ में नहीं आया।
भोलू जैन के कुएं से निकलने लगा पेट्रोल
मामले का खुलासा तब हुआ जब पेट्रोल पंप के ठीक पीछे स्थित भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। गंध आने पर भोलू जैन व उनके परिवार के सदस्यों ने कुएं में कई बार बाल्टी डाला तो पानी की जगह उसमें से पेट्रोल निकला। यह खबर सुनते ही वहां वार्डवासियों की भीड़ जुट गई।
Petrol into the well: फट गया था पेट्रोल का टैंक
कुएं से पेट्रोल निकलने के बाद यह समझ में आया कि दरअसल पेट्रोल पंप में जमीन के नीचे गड़ा टैंक फट गया है। इससे ही पेट्रोल रिसकर कुएं तक पहुंचा है। यही वजह थी कि पंप से पेट्रोल (Petrol into the well) हर दिन कम हो रहा था।
इसकी सूचना पेट्रोल पंप के मालिक ने कंपनी को दे दिए हैं। टेक्निशियन के आने के बाद टैंक को बाहर निकालकर मामला सुलझा लिया जाएगा।
इलाके को किया गया सील
कुएं से पेट्रोल निकलने की खबर मिलते ही लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा था। सूचना जब प्रशासन तक पहुंची तो मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने इलाके को सील करा दिया। पुलिस का कड़ा पहरा भी लगाया गया था।