Patwari Bribery Case: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसका वीडियो भी सामने आया, जो अब काफी वायरल हो रहा है। टीम के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
कोरबा। Patwari Bribery Case: छत्तीसगढ़ में दिनों-दिन रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच कोरबा जिले में ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। टीम की इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम दुल्लापुर (पसान क्षेत्र) के रहने वाले ग्रामीण के अनुसार जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए उसने अजगरबहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुलतान सिंह बंजारे से मुलाकात की। पटवारी ने जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके बाद ग्रामीण ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से की। इस दौरान आरोपी पटवारी कलेक्टर कार्यायल के सामने ही ग्रामीण से पैसे ले रहा था, तभी एसीबी की टीम ने मौके पर उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
Video वायरल
राजस्व विभाग में हड़कंप मचा
बता दें कि इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। सुलतान सिंह बंजारे को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। ACB की यह कार्रवाई बिलासपुर यूनिट द्वारा की गई है, जो प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार सक्रिय है।