Panchayat Election चुनाव स्थल पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने दल को तिलक लगाया, फिर सरगुजिहा अंदाज में स्वागत गीत गाया। दल के प्रत्येक सदस्य को चंदन का टीका लगाने के बाद उन्हें यहां आने के लिए धन्यवाद दिया गया।
अंबिकापुर। Panchayat Election त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराने काराबेल मैनपाट पहुंचे दल का दिन बुधवार को खुशगवार हो गया। चुनाव कराने आई टीम के सभी सदस्यों का ग्रामीणों ने पारंपारिक सरगुजिहा अंदाज में स्वागत किया। पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को मतदान होंगे। चुनाव स्थल पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने दल को तिलक लगाया, फिर सरगुजिहा अंदाज में स्वागत गीत गाया।
दल के प्रत्येक सदस्य को चंदन का टीका लगाने के बाद उन्हें यहां आने के लिए धन्यवाद दिया गया। इतना आत्मीय स्वागत देखकर चुनाव भी भावुक हो उठा। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मिले इसे स्नेह के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया। Panchayat Election देखिए, मतदान दल के स्वागत का अनोखा वीडियो…
कुछ ऐसे हुआ मतदान दल का स्वागत
कहां कहां होगा चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण में 20 फरवरी को राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान होगा। जिन विकासखण्डों के द्वितीय चरण में मतदान होना है-उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा, जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़, जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा, जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, जिला जशपुर के विकासखण्ड जशपुर एवं मनोरा, दुलदुला तथा कुनकुरी शामिल है।