Monday, March 10, 2025

Panchayat Election : देख रहा है बिनोद…, सचिव जी खेला कर दिए, चुनाव जीती पत्नियां, शपथ पतियों को दिला दी

Panchayat Election कबीरधाम जिले में नवविर्वाचित पंच-सरपंच के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।यहां 6 महिलाएं पंच का चुनाव जीतकर तो आईं जरूर लेकिन उनकी जगह शपथ उनके पतियों को दिलाई गई।

कवर्धा। Panchayat Election कबीरधाम जिले में नवविर्वाचित पंच-सरपंच के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।यहां 6 महिलाएं पंच का चुनाव जीतकर तो आईं जरूर लेकिन उनकी जगह शपथ उनके पतियों को दिलाई गई। पंचायत सचिव ने बकायदा पंच पतियों के हाथों में शपथ पत्र थमाकर उन्हें शपथ का वाचन कराया है। जिसके चलते चुनाव जीतने के बावजूद ये महिला पंच अपने पद की शपथ नहीं ले पाईं।

पूरा मामला पंडरिया ब्लॉक के परसवारा ग्राम पंचायत का है। यहां के कुल 12 वार्डों में 6 महिलाएं चुनाव जीतकर आई हैं।बाकी 6 वार्डों में पुरुष उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। उनके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार को रखा गया था। Panchayat Election इस शपथ ग्रहण में जीती हुई खुद महिला पंच शामिल नहीं हुई, बल्कि उनके पतियों ने पहुंचकर शपथ ले ली।

Panchayat Election सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। Panchayat Election आनन-फानन में अब अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। शपथ दिलाने वाले सचिव प्रदीप ठाकुर का कहना है कि अभी सिर्फ पुरुष जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण हुआ है। महिलाओं का शपथ ग्रहण 6 मार्च किया जाएगा। जबकि पूरे प्रदेश भर में 3 मार्च को ही ग्राम पंचायतों में एक साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था। उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा है कि उनके द्वारा महिला पंचों के पतियों को शपथ नहीं दिलाई गई है। वे खुद ही आकर खड़े हो गए थे। उन्हें भगाया भी नहीं जा सकता था।

Read More: Crime News: पूर्व राज्यसभा सांसद के नाती की मिली लाश, सड़क पर बिखरा खून…. राजनीतिक एंगल से जांच कर रही पुलिस

सीईओ ने दिए जांच के आदेश

इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है। जनपद पंचायत के सीईओ को जांच करने के लिए कहा गया है। Panchayat Electionbवहीं जनपद पंचायत पंडरिया के सीईओ तरुण बघेल का कहना है कि मामला सामने आने के बाद सचिव प्रवीण ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है। अभी उनका जवाब नहीं आया है। अलग से जांच टीम गठित की गई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

Mishra Sweets