Monday, March 10, 2025

Panchayat Election: पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए लोगों ने जीतने वाले सरपंच पति को लात-घूंसों से मारा, लगाया धांधली का आरोप

Panchayat Election छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव बेहद हंगामेदार रहा। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव जीते महिला सरपंच के पति की जमकर पिटाई कर दी।

रायपुर. Panchayat Election छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव बेहद हंगामेदार रहा। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव जीते महिला सरपंच के पति की जमकर पिटाई कर दी। लात-घूंसों से पिटाई करते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। पुलिस में शिकायत के बाद इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

Panchayat Election दोनों को आई चोट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भटीया में पंचायत चुनाव में भरत राय की पत्नी नेमा राय सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी और जीत गई। उसी बात को लेकर सोमवार की रात 9.45 बजे विपक्षी सरपंच प्रत्याशी के लोगों ने मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए भरत राय से मारपीट करने लगे। वहीं, इस मामले में सरपंच के पति भरत और उसके भाई को चोट आई है। Panchayat Election पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अपराध दर्ज

Panchayat Election भटीया गांव में जीतने वाले सरपंच के पति भरत राय ने अपनी शिकायत में बताया कि चुनाव में हार से बौखलाए अरुण जागड़े, सागर जागड़े रंग लाल, मदन जागड़े व अन्य लोगों ने पहले गालीगलौज करते रहे और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पिटाई कर दी।

Also Read: Minister Laxmi Rajwade: पति के साथ बाइक पर बैठकर वोटिंग करने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, फिर लाइन में लगकर किया मतदान- देखें Video

दूसरे चरण का मतदान

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार यानी 20 फरवरी को होगा। इस दौरान प्रदेश के 43 ब्लॉक के पंचायत में वोटिंग होगी। वहीं, तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी होगा, जिसमें 50 ब्लॉकों के पंचायत में मतदान किया जाएगा।

इतने पदों पर चुनाव

जिला पंचायत सदस्य के 433 पद
जनपद पंचायत सदस्य के 2973 पद
ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,671 पद
वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161
कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए चुनाव होगा।

Related articles

Mishra Sweets