Saturday, April 26, 2025

Pakistani hate speech : बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान, बोले- सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून, पाकिस्तान ने शुरु की युद्ध की तैयारी, जंगी जहाज का बेड़ा लगाया, बॉर्डर पर सेना झोंकी

Pakistani hate speech पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनातनी का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ विवादित और भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून।

खबरनवीस डेस्क। Pakistani hate speech पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनातनी का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ विवादित और भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून। उन्होंने सिंधु नदी पर दावा करते हुए कहा कि ये हमारी नदी है और हमेशा हमारी ही रहेगी।

हमारी फौज जवाब देने को तैयार

भुट्टो ने कहा, ऐसा नहीं हो सकता कि आप एक झटके में सिंधु जल समझौता को तोड़ दें। हम इसे नहीं मानते हैं। हमारी अवाम इसे नहीं मानती। हजारों साल से हम इस नदी के वारिस हैं। सिर्फ इसलिए कि भारत की आबादी ज्यादा है, वो यह नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है। पाकिस्तान की अवाम बहादुर लोग हैं, हम डटकर मुकाबला करेंगे। सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है।

Read MoreStudent Gangrape And Murder Case: गैंगरेप के बाद मर्डर! जंगल में नग्न मिली 8वीं कक्षा की छात्रा की लाश, धारदार हथियार से रेता गला, फिर… घसीटने के भी निशान

भारत ने रद्द कर दिया है सिंधु जल समझौता

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हुआ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है।इसके तहत सिंधु घाटी में बहने वाली 3 पूर्वी नदियों (रवि, सतलज, व्यास) पर भारत का, जबकि 3 पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) पर पाकिस्तान का अधिकार है।इस फैसले पर पाकिस्तान ने कहा था कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है तो इसे जंग की तरह माना जाएगा।

शहबाज बोले- हर तरह का जवाब देने को तैयार

शहबाज ने कहा, हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। Pakistani hate speech हमारी सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। हम पाकिस्तान की एक-एक इंच की जमीन की रक्षा करेंगे। शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन कोई इसे हमारी कमजोरी न समझे। हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे।

Related articles