Friday, April 25, 2025

CG News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़, मास्टर माइंड सरपंच समेत 4 आरोपी​ गिरफ्तार,पाकिस्तानी लिंक का भी हुआ बड़ा खुलासा…

CG News: पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वाहन चोर गिरोह का सरगना हरियाणा के नूह जिले का है, जिसके पास से पाकिस्तान का वीजा भी बरामद किया गया है।

CG News: हाइवा चोरी की जांच करते हुए कवर्धा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक गिरोह का सरगना हरियाणा के नूह जिले के ग्राम राजाका का सरपंच 58 वर्षीय जमील खान है, जिसके पास से पाकिस्तान का वीजा मिला है।

CG News: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सक्रिय था अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना

एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई (IPS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हाइवा चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा के आधार पर जांच शुरू की।

मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मास्टर माइंड जमील खान के अलावा उजेर खान, मुसेद खान और समीम खान शामिल हैं। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। यह गिरोह हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सक्रिय था।

यह भी पढ़ें: CG News: होली से पहले शराब दुकान में 78 लाख की लूट, आरोपियों पर रखे गए इतने रुपए के इनाम

इस मामले में साइबर टीम और डीआरजी जवानों की अहम भूमिका रही

CG News: आरोपियों के कब्जे से दो हाइवा, दो मोटरसाइकिल, एक कार और चार मोबाइल फोन समेत कुल 41 लाख 60 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की। मास्टर माइंड जमील खान ने पूछताछ में पाकिस्तान वीजा के संबंध में बताया कि उसकी फूफी पाकिस्तान में रहती है, जिसके पास वह बार-बार पाकिस्तान जाता है।

पुलिस ने बताया कि आधुनिक तकनीक, सतर्कता और सुनियोजित घेराबंदी के चलते अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर टीम और डीआरजी जवानों की अहम भूमिका रही।

Related articles