रायपुर। Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को सीएम विष्णु देव साय ने भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री साय ने मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान रायपुर की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकियों की तस्वीर चिपका दी गई है, जिसपर राहगीर गुजरते हुए थूक रहे है। लोगों में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश है।

Pahalgam Terrorist Attack परिवार का बंधाया ढांढस
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई है। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार की शाम को रायपुर लाया गया। आज गुरुवार की सुबह अंतिम यात्रा उनके समता कॉलोनी स्थित निवास से निकाली गई। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह सहित अन्य नेता भी शामिल हुए।
Read more : J&k attack on innocent : जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकियों की तस्वीर जारी
मंगलवार को दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए परिवार के साथ पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में गए थे। जहां आतंकियों ने उनका नाम पूछकर पत्नी और बच्चों के सामने गोली मार दी थी। इस हमले में उनकी पत्नी नेहा घायल हुईं, जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।