Pahadi korwa suicide बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की एक पहाड़ी कोरवा ने लचर सिस्टम से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। पहाड़ी कोरवा पिछले कई महीनों से परिवार की जमीन को हड़पे जाने की शिकायत कर रहा था, लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
बलरामपुर। Pahadi korwa suicide बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की एक पहाड़ी कोरवा ने लचर सिस्टम से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। पहाड़ी कोरवा पिछले कई महीनों से परिवार की जमीन को हड़पे जाने की शिकायत कर रहा था, लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने इस मामले में राजपुर के उप पंजीयक, गांव के हल्का पटवारी सहित सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद पहाड़ी कोरवा बिरादरी में शासन प्रशासन के लिए आक्रोश बढ़ गया है, वहीं इस आत्महत्या ने सरकारी सिस्टम और उसमें बैठे जिम्मेदारों की भी असल पहचान कराई है।
Pahadi korwa suicide जानिए क्या है मामला
पूरा मामला, बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेस्की का है, जहां रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन के खसरा को गांव के हल्का पटवारी राहुल सिंह से जुड़ा है, जमीन फर्जीवाड़ा कर उसे राजपुर निवासी महेन्द्र कुमार गुप्ता और उदय शर्मा निवासी ग्राम परसागुड़ी के नाम पर चढ़ा दिया।
भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए उससे मोटी रकम में अपने जमीर का सौदा किया। Pahadi korwa suicide मृतक पहाड़ी कोरवा ने मामले की शिकायत राजपुर एसडीएम व बलरामपुर एसपी से की थी, लेकिन दोनों ही जगह पर पहाड़ी कोरवा को न्याय नहीं मिल सका न ही प्रकरण को गंभीरता से लिया गया।
प्रशासन के रवैए से दुखी पहाड़ी कोरवा के बुजुर्ग सदस्य भईरा ने 22 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन ने रोका चक्काजाम
इस घटना के बाद से ही पहाड़ी कोरवा और क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश मा माहौल है। घटना से आहत हुए लोगों ने बुधवार को चक्काजाम करने की योजना बनाई थी, जिसकी भनक लगने के बाद जिला प्रशासन ने इसे नाकाम कर दिया। गांव पहुंचे राजपुर एसडीएम व एसडीओपी ने परिजनों से पूछताछ की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
परिजनों के Pahadi korwa suicide बयान के आधार पर राजपुर पुलिस ने मामले में आरोपी शिवाराम नगेशिया, विनोद अग्रवाल उर्फ मधु अग्रवाल, जग्गु अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, जग्गु अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, उदय शर्मा, पटवारी राहुल सिंह व उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।