Saturday, April 26, 2025

CG Liquor News: इस जिले में शराब की दुकानों पर होगी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

CG Liquor News: राज्य सरकार द्वारा जिले की शराब दुकानों में अब और कैशलेस पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रही है। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि सरकार द्वारा निर्धारित किमतों से अधिक पर शराब की बिक्री की जा रही है।

CG Liquor News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में शराब दुकानों पर अब कैशलेस और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू की जा रही है। दरअसल, लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि दुकानों में तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। खुले पैसों के लेन-देन में चोरी, लूट और विवाद जैसी घटनाएं भी बढ़ रही थीं। ऐसे में अब सरकार ने तय किया है कि हर खरीदारी डिजिटल होगी, ताकि न सिर्फ ओवररेटिंग रोकी जा सके, बल्कि अपराध पर भी लगाम लगाई जा सके।

CG Liquor News: शराब दुकान में 78 लाख की लूट

गौरतलब है कि प्रदेश के कई शराब दुकानों में फोन पे, गूगल पे की सुविधा है। खासकर प्रिमियम शॉप में कैशलैस सुविधा है। क्योंकि ग्राहक बिना पैसे लिए मोबाइल के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए जिले में भी कोशिश की जा रही है, क्योंकि जिले के शराब दुकानों में आए दिन लूटपाट, चोरी, डकैती जैसे कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है। बीते दो माह के भीतर ही दो बड़ी बड़ी घटनाएं हो चुकी है, जिसमें खोखरा शराब दुकान में 78 लाख की लूट हो चुकी है।

Read More: CG News: पत्रकार से मारपीट और हत्या की कोशिश, आबकारी उपनिरीक्षक पर बड़ा आरोप, FIR दर्ज

वहीं केरा शराब दुकान से पौने दो लाख रुपए की डकैती हो चुकी है। इन्हीं सभी कारणों को देखते हुए प्रशासन अब शराब दुकानों में कैशलैस सुविधा करते जा रही है। जिले में भी इस सुविधा की बड़ी दरकार है। क्योंकि अब ऑनलाइन ट्रांजक्शन का चलन बढ़ते जा रहा है। इससे ग्राहकों को सहूलियत होगी।

हर शराब दुकान से दो लाख की बिक्री

CG Liquor News: जिले में 48 शराब दुकानें है, जिसमें आधे में सिंगल तो आधे में कंपोजिट सुविधा है। यानी देसी व अंग्रेजी दोनों तरह की शराब बिक्री की जाती है। इसके अलावा जांजगीर व चांपा में प्रिमियम वाइन शॉप संचालित है। इन प्रत्येक शराब दुकानों में हर रोज तकरीबन 2 लाख रुपए की शराब की बिक्री होती है।

यानी तकरीबन हर रोज एक करोड़ रुपए की शराब बिक्री होती है। इतने रुपए का मिलान करना होगा। इतना ही पूरे पाई-पाई का हिसाब कैश व ऑनलाइन ट्रांजक्शन के माध्यम से भुगतान होगी उसकी जानकारी देनी होगी।

Related articles