Online betting: शहर के जय स्तंभ चौक स्थित निवास से संचालित कर रहा था सट्टे का अवैध कारोबार, पुलिस ने छापा मारकर 4 सहयोगियों को किया था गिरफ्तार, मुख्य आरोपी था फरार
अंबिकापुर। कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा (Online betting) खिलाने वाले फरार मुख्य आरोपी बुकी सुधीर गुप्ता को पुलिस ने मंगलवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पूर्व ही पुलिस ने सुधीर गुप्ता के घर पर छापा मारकर 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1.54 लाख रुपए नकद, टीवी सेट, 73 मोबाइल, 78 बैंक खाते समेत 20 लाख का सामान बरामद किया गया था। सटोरियों ने 15 बैंकों में 300 से अधिक खाते खुलवा रखे थे। यहीं से वे रकम का ट्रांजेक्शन करते थे।
हम आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात शहर के जय स्तंभ चौक निवासी सरगुजा साइकिल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता (Online betting) के मकान में छापा मारा था। यहां सुधीर गुप्ता व उसके साथियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था।
छापे के दौरान पुलिस ने 3 युवक बिलासपुर चौक निवासी राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की पिता प्रयागराज 27 वर्ष, महामाया रोड निवासी श्रीकांत अग्रवाल पिता स्व. बाबूलाल 46 वर्ष व चांदनी चौक मायापुर के शास्त्रीनगर निवासी राहुल कुमार सोनी पिता शंकर प्रसाद सोनी 23 वर्ष को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य बुकी सुधीर गुप्ता था फरार (Online betting)हो गया था।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों सटोरियों (Online betting) की निशानदेही पर शिकारी रोड निवासी अर्जुन गुप्ता को भी दबोचा था। सटोरियों के पास से पुलिस ने 234 एटीएम कार्ड, 73 नग मोबाइल, पास बुक, 78 चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाइल, रजिस्टर, 1.54 लाख रुपए कैश व अन्य सामान बरामद किए थे। चारों ने लाखों रुपए का दांव लगवाकर क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की थी।
Online betting: सुधीर गुप्ता को भी पुलिस ने दबोचा
पुलिस मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता (Online betting) की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैला रखा था। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार की रात सुधीर गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्र बताते हैं कि सुधीर गुप्ता को लगा था कि पकड़े गए उसके साथियों को मुचलके पर छोड़ दिया जाएगा, इस वजह से वह रात में घर आ गया था। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने कुछ ऐसी धाराएं लगा रखी थीं, जिससे सटोरियों को जेल जाना पड़ा।
विन बज पोर्टल का कर रहे थे उपयोग
मुख्य सटोरिए सुधीर गुप्ता द्वारा गिरफ्तार सटोरिए (Online betting) राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की के व्हाट्सएप नंबर में एक गु्रप बनाकर सट्टा खिलाया जा रहा था। सटोरिए विन बज पोर्टल के माध्यम से गु्रप के सदस्यों को ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे।
सटोरिए ने पुलिस को बताया कि सट्टा (Online betting) खेलने वाले समेत उनके परिचितों के आधार व पैन कार्ड की फोटोकॉपी से उन्होंने विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे थे। इन खातों का एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक अपने पास रख लिया है। वहीं अन्य नामों से सिम खरीदकर खाते में लिंक कराने के बाद फोन पे, गुगल पे, पेटीएम के माध्यम से रुपयों का लेन-देन करते थे।