Friday, April 4, 2025

कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव से प्रदेश में फिर 3 युवकों की जान गई

नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव में कुएं के अंदर लगे पंप को निकालते समय तीन युवक चपेट में आ गए

बेमेतरा। प्रदेश में लगातार जहरीली गैस से जान जाने की घटना सामने आ रही है। इस बार बेमेतरा जिले में घटना घटी है। यहां शनिवार को यह दर्दनाक हादसा हो गया। नवागढ़ तहसील के कुआं गांव में कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव से 3 युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जाँच में जुट गई।

गांव में तीन लोगों की जान जाने के बाद कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव का है। जहां शनिवार को नवागढ़ तहसील के कुआं गांव में 2 युवक एक कुएं के अंदर मोटर पंप निकालने के लिए उतरे थे। इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा।

इस बीच युवक काफी देर तक कुएं से बाहर नहीं आए तो इलाके में हड़कंप मच गया। फिर उन्हें बचाने के लिए तीसरा युवक कुएं में उतरा। जिससे तीनों युवकों की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related articles

Patwari Bribe News: एक बार फिर रिश्वत लेते धरे गए 2 पटवारी, इस काम के लिए मांगी थी मोटी रकम

Patwari Bribe News: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रिश्वतखोरी मामले में...