Monday, March 31, 2025

Older man death by fire : घर में लगी आग, जिंदा जल गया 92 साल का बुजुर्ग, हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी छत्तीसगढ़ पुलिस

Older man death by fire जिले के सेक्टर 9 में शुक्रवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें 92 वर्षीय बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी की जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

दुर्ग। जिले के सेक्टर 9 में शुक्रवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें 92 वर्षीय बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी की जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। दरअसल घटना सेक्टर 9, सड़क नंबर 3 स्थित बंगले की है, जहां उमेश नारायण तिवारी अपने बेटे अनिमेश तिवारी, बहू और बेटी के साथ रहते थे। रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना मिली। Older man death by fire फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग घर के उसी कमरे में लगी थी, जहां बुजुर्ग सो रहे थे। इसी दौरान भिलाई नगर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

Read more: 8 Cattle Died In Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों को कुचला, मौके पर ही 8 की मौत, 3 घायल

Older man death by fireb ग्रिल तोड़कर निकाली लाश

पुलिस ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश तिवारी व उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन जब तक बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी को बचाने का प्रयास किया जाता, तब तक उनका कमरा पूरी तरह जल चुका था। Older man death by fire दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद बुजुर्ग के जले हुए शव को बिस्तर से निकाला और उसे चादर में लपेटकर बाहर लाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related articles

Jeet