Old age suicide अपनी बीमारी और घरेलू समस्याओं के कारण एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
भिलाई. Old age suicide अपनी बीमारी और घरेलू समस्याओं के कारण एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पूरा मामला भट्टी थाना क्षेत्र का है। बुजुर्ग की पेड़ पर फंदे से लटके हुए लाश चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास मिली। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। बुजुर्ग की जेब से एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया गया है।
बीमारी से परेशान था बुजुर्ग
भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि बुजुर्ग की उम्र 65 वर्ष है। वह सुपेला कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी निवासी था। Old age suicide मृतक के जेब से जो सुसाइडल नोट मिला है उसमें बीमारी और अन्य समस्याओं के कारण सुसाइड करने की बात लिखी हुई है। मृतक की पहचान आरती साहू पिता महेतरू राम साहू के रूप में की गई है। उसने नायलोन रस्सी से फांसी लगाया है।
Old age suicide परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। होली के दूसरे दिन बुजुर्ग के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सकते में है। Old age suicide फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले की जांच शुरू कर दी है।