Wednesday, April 2, 2025

अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अफरा-तफरी के बीच बच गए लोग, छत में भर गया था बारिश का पानी

गुजरात। एयरपोर्ट टर्मिनलों में हादसे का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश के दौरान दूसरी घटना सामने आई है। हालांकि इस बार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार छत पर पानी भर जाने से यह हादसा होने की जानकारी दी गई है।

घटना अनुसार भारी बारिश के दौरान शनिवार को राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर यात्रियों को लाने-ले जाने वाले क्षेत्र की छतरी गिर गई। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कैनोपी का एक बड़ा हिस्सा बारिश के दौरान गिरा है।

राजकोट एयरपोर्ट की घटना में गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हवाई अड्‌डे के निदेशक दिंगत बहोरा के अनुसार बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में जलभराव हो गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। बता दें कि इससे पहले भी देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से राजकोट एयरपोर्ट भी है जहां प्रतिदिन हजारों यात्री आते हैं। एक दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ कई लोग घायल हो गए थे।

Related articles

Jeet