Friday, April 11, 2025

अब मितानिनों को मानदेय का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा, महतारी वंदन योजना की तर्ज पर बैंक खाते में जाएगी राशि

रायपुर। राज्य सरकार के निर्णय से प्रदेश के मितानिनों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सीएम विष्णुदेव साय के निर्णय से उनके खातों में सीधी राशि पहुंचेगी। राज्य की लाखों मितानिनों को बड़ी राहत देते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त रखने में मितानिन बहनों का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में उनका खयाल रखना राज्य का कर्तव्य है।

सीएम साय की पहल पर अब राज्य की मितानिन बहनों को महतारी वंदन योजना की तर्ज पर हर माह उनका मानदेय बैंक खाते में मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बात की घोषणा की।

इस पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि बहुत जल्द ही मितानिन बहनों को आनलाइन बैंक खाते में भुगतान मिलने लगेगा। जायसवाल ने कहा कि इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री साय के हाथों से होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ को स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाने की संकल्पना पर काम कर रहे हैं और इसके लिए प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार आ रहा है जो निरंतर जारी रहेगा।

Related articles