Friday, September 20, 2024

अब शराब के लिए करना होगा ऑनलाइन भुगतान, राज्य सरकार इस वजह से बना रही है ये नया नियम

0 कोड स्कैन करने के बाद करना होगा भुगतान, पहले चरण में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा केवल प्रीमियम विदेशी शराब दुकानों में ही होगी लागू, बाद में अन्य दुकानों में भी की जाएगी व्यवस्था

रायपुर। राज्य सरकार ने शराब दुकानों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया है। दरअसल शरबा प्रेमियों द्वारा यह शिकायत की जाती रही है कि शराब के बदले उनसे ज्यादा रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से यह कदम उठाया गया है। पहले चरण में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा केवल प्रीमियम विदेशी शराब दुकानों में लागू होगी।

गौरतलब है कि शराब प्रेमियों की ओर से राज्य सरकार को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि शासकीय शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेकर शराब की बिक्री की जा रही है।

इसे लेकर शराब उपभोक्ताओं में काफी असंतोष व आक्रोश भी देखने को मिला है। प्रदेश में नई व्यवस्था लागू होने से शराब दुकानों में निर्धारित राशि से अधिक राशि नहीं ली जा सकेगी। शराब की बिक्री अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगी।

वर्तमान में यह है व्यवस्था

वर्तमान में शराब की बिक्री प्रत्येक बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर और नकद भुगतान प्राप्त कर किया जाता है। लेकिन कई कारणों से यह प्रणाली दोषपूर्ण साबित हुई है।

इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था को लागू करने की पहल की गई है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद शराब प्रेमियों की शिकायत भी दूर होगी।

दुकान के बाहर चस्पा किया जाएगा क्यू आर कोड

नियम लागू करने के लिए बैंकों से दुकानवार क्यूआर कोड प्राप्त किया जा रहा है, जिसे सभी शासकीय शराब दुकानों के बाहर चस्पा किया जाएगा।

इसके अलावा प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों में पीओएस मशीन से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से शराब की कीमत के भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यदि यह सुविधा सफल हो जाती है तो अन्य शराब दुकानों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

Related articles

spot_img