स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, कैंप लगाकर जांच की जा रही है, टीम ने पीने की पानी की व्यवस्था की स्थिति को कारण बताया
दुर्ग। बिलासपुर, बीजापुर और कवर्धा के बाद दुर्ग के धमधा ब्लॉक में डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। धमधा के अलग-अलग क्षेत्रों में डायरिया के मरीज सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पिछले तीन दिनों में डायरिया के 25 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
धमधा सामुदायिक केंद्र में रोजाना 4 से 5 मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिन्हें उल्टी दस्त जैसे समस्या आ रही है। कई लोगों को कमजोरी भी हो रही है, कुछ लोग ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें बड़े अस्पतालों में भेजा जा रहा है। डायरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
निरीक्षण में पहुंचा स्वास्थ्य अमला
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार धमधा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण कर रही है और लोगों के घरों की जांच कर रही हैं। इसके अलावा जिन भी लोगों में डायरिया के लक्षण दिख रहे हैं उन्हें दवाईयां दी जा रही हैं और ज्यादा डायरिया से प्रभावित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। धमधा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डीपी ठाकुर ने बताया कि डायरिया के मरीज मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्र में सर्वे कर रहे हैं और घरों में क्लोरीन दवाई का वितरण कर रहे हैं।
नालियों के बीच पाइप लाइन मिले
उन्होंने पाया कि यहां पर नालियों के बीच पाइप लाइन बिछाई गई है। उन पाइप लाइनों से पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं यहां पर डायरिया फैलने का सबसे बड़ा कारण दूषित पानी है जिसकी वजह से इलाके में डायरिया फैल रही है नालियों के बीच से पीने के पानी की पाइप बिछी हुई है और पाइप लीकेज है पीने के पानी के जरिए नाली का पानी भी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। लोग इस पानी को पीकर डायरिया बीमारी की जद में आ रहे हैं। इलाके में काफी गंदगी है जिसकी वजह से डायरिया के मरीज इन इलाके से ज्यादा से ज्यादा बढ़ रहे हैं।
खाद्य विभाग की टीम भी अलर्ट
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अलावा खाद्य विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। खाद्य विभाग की टीम धमधा क्षेत्र के तमाम होटलों में जाकर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। कई ऐसे होटल में गंदगी मिली जहां पर होटल में जो खाद्य पदार्थ दिया जाता है वह दूषित हो चुका था। बालाजी रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की टीम ने छापामारी में होटल में रखे मिठाइयों में फंगस लगी हुई पाई। इसके अलावा कई ऐसी गंदगी दिखाई दी जिसके खाने की वजह से डायरिया भी फैल सकता है।
सभी होटलों की जांच
सहायक खाद्य अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद विभाग धमधा ब्लाक के सभी होटलों की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान कई होटलों में गंदगी और अव्यस्थाएं मिली हैं जिस पर विभाग ने सीलबंद की कार्रवाई की है।