Sunday, September 22, 2024

No Car Day: साइकिल पर मेयर और ई-बाइक पर कलेक्टर, देश के सबसे स्वच्छ शहर में आज Car हैं रेस्ट पर

No Car Day: प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि और आम जनता तक इस पहल का कर रहे हैं समर्थन, पर्यावरण संरक्षण व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर बड़ी पहल

इंदौर। No Car Day: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक में सुधार की दिशा में बड़ी पहल शुरु की है। रविवार को शहर में ‘नो कार डे’ मनाया जा रहा है। इस डे (No Car Day) को सफल बनाने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि व आम जनता भी सहयोग दे रही है। यही वजह है कि आज इंदौर कलेक्टर ई-बाइक पर सवार होकर कलक्ट्रट पहुंचे तो महापौर साइकिल से दफ्तर जाते दिखे। शहर की सडक़ों पर भी कोई कार ड्राइव करता नजर नहीं आ रहा है। लोग या तो दोपहिया वाहन से सफर कर रहे हैं या बस या अन्य वाहनों में।

No Car Day
No car day inaugration

हम आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम और एआईसीटीसीएल की ओर से लोगों की यात्रा को सरल बनाने की पहल की गई है। इसके लिए बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के अलावा माय बाइक और ई-रिक्शा भी जगह-जगह उपलब्ध कराए गए हैं।

No Car Day
Wall writting

नो कार डे (No Car Day) पर सबसे पहले इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह रविवार की सुबह ई-बाइक पर हेलमेट लगाए कलेक्टोरेट पहुंचे और शहर में नो कार डे की शुरुआत की। इस मौके पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार में सहयोग करें।

Also Read: Suicide in love affair: जूनियर छात्र से कुर्सी मांगकर कमरे में गई इंजीनियरिंग की छात्रा ने लगाई फांसी, प्रेम-प्रसंग की बात आ रही सामने

No Car Day: यहां से मिलेगी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था

नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। ये व्यवस्था निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा,

सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर उपलब्ध होगी।

No Car Day
No car day inaugration

कार का उपयोग न करने की अपील

इंदौर में रविवार को शुरु नो कार डे (No Car Day) का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार के प्रति जागरूक करना है। इस दिन लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी कारों का उपयोग न कर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इससे वायु प्रदूषण कम होने के अलावा यातायात की समस्या भी कम होगी।

Related articles

spot_img