Thursday, November 21, 2024

एनआईए की जांच में छत्तीसगढ़ में आतंकी माड्यूल के मिले सबूत

कवर्धा के साधराम हत्याकांड के आरोपियों के मोबाइल में संदिग्ध वर्दीधारियों की फोटो मिली है, लालपुर में चरवाहे की गला रेंतकर हत्या की गई थी

कवर्धा। जिले के लालपुर में चरवाहे साधराम यादव की गला रेतकर हत्या मामले में बेहद चौकाने वाली जानकारी मिली है। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा के अनुसार पुलिस और जांच एजेंसी एनआईए को छत्तीसगढ़ में आतंकी माड्यूल के अहम सबूत मिले हैं।

उक्त हत्याकांड पर जानकारी के अनुसार आरोपियों के टूटे मोबाइल फोन की जांच में बंदूक के साथ कुछ संदिग्ध वर्दीधारियों के फोटो और वीडियो मिले हैं। आईजी दीपक झा ने आगे बताया कि इस मामले में आतंकी संगठन की गतिविधियों के संकेत के साथ सबूत मिले हैं।

उन्होंने कहा इक घटना की इसलिए गंभीरता के साथ मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि पुलिस साधराम हत्याकांड में पहले ही आतंकी गतिविधियों की संलिप्तता पाए जाने पर धारा 16 यूएपीए के अंतर्गत अपराध दर्ज कर चुकी है।

घटना अनुसार 20 जनवरी को कवर्धा जिले के लालपुर में रहने वाले साधराम यादव की गला रेतकर छह आरोपियों ने हत्या कर दी थी। हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले में जांच कर रही है, तब अनेक गंभीर मामले सामने आऩे लगे हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets