Woman sarpanch murdered in Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त गाल, कान,चेहरे और सिर के आसपास वार किया गया है…
जशपुर। Woman sarpanch murdered in Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार (1 अप्रैल) को महिला सरंपच की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। अज्ञात हमलावरों ने नहाते वक्त धारदार हथियार से महिला सरपंच प्रभावती सिदार की गला रेतकर मौत के घाट उतारा है। उनके चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए चोट के निशान पाए गए हैं। यह पूरा मामला तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की है।
बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव में महिला सरपंच की हत्या के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच प्रभावती सिदार की किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
आंगन, बाथरूम में खून ही खून
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाली सरपंच का नाम प्रभावती सिदार (37) है। वह 23 फरवरी को डोंगादरहा पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच थी। वारदात के बाद आंगन, बाथरूम और आसपास खून ही खून बिखरा मिला। इस माहौल को देख लोगों के होश ही उड़ गए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने में जुटी हुई है कि हत्या किसने और क्यों की। अधिकारियों ने बताया, ‘‘सिदार के चेहरे तथा गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकगी।
Woman sarpanch murdered in Jashpur: जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मंगलवार को सरपंच प्रभावती सिदार दोपहर करीब 12 बजे अपने घर की बाड़ी के पास नहा रही थीं। इस दौरान घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। घर में सूनेपन का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात हमलावर हथियार लेकर घर में घुस गए। हत्यारों ने प्रभावती पर लगातार धारदार हथियारों से वार किया और भाग गए। जब उनकी बेटी वहां पहुंची तो उसने मां को गंभीर रूप से घायल पाया। बेटी ने शोर मचाया तब परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे।
आनन-फानन में सिदार को कोतबा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिक्त्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और बाद में फोरेंसिक विशेषज्ञों, श्वान दस्ते तथा साइबर सेल के दलों को भी वहां बुलाया गया।

आखिर क्यों की गई हत्या?
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास (Woman sarpanch murdered in Jashpur) के लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों से भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।